नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) खनन एवं खनिज कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 37.9 प्रतिशत घटकर 3,479 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी।
वेदांता लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,603 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 40,464 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,934 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 2,067 करोड़ रुपये के असाधारण मद व्यय के कारण उसके शुद्ध लाभ में गिरावट आई है।
वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, ‘हमारा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही का प्रदर्शन वेदांता के जुझारूपन को दर्शाता है। हमने अनिश्चितताओं और हमारे प्रमुख जिंसों की कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक औसत की तुलना में कर-पूर्व आय में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।’
वेदांता समूह महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा संक्रमण धातुओं, बिजली और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सक्रिय है।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
