scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता समूह सभी क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाएगा: अनिल अग्रवाल

वेदांता समूह सभी क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाएगा: अनिल अग्रवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि समूह कच्चे तेल और जस्ता सहित सभी क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

अग्रवाल ने यहां एचटी लीडरशिप समिट 2024 में कहा, ”हम पांच लाख बैरल तेल और गैस का उत्पादन करने जा रहे हैं… हम कई अन्य चीजें कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे लिए सबसे बड़ा काम है।”

उन्होंने तमिलनाडु में तूतीकोरिन तांबा संयंत्र के बंद होने को एक व्यवसायी के रूप में अपनी सबसे छोटी विफलताओं में से एक बताया।

अग्रवाल ने तांबा इकाई के बंद होने की घटनाओं को याद करते हुए कहा, ”तूतीकोरिन सबसे छोटी विफलताओं में से एक है। जितनी अधिक विफलताएं होंगी, उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी। यह (विफलता) आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments