नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) वेदांत फैशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के दूसरे दिन 21 प्रतिशत अभिदान मिला। वेदांत फैशंस कपड़ों के लोकप्रिय बांड ‘मान्यवर’ का परिचालन करती है।
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की तरफ से की गई 2,54,55,388 शेयरों की पेशकश पर 52,37,564 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 31 प्रतिशत, पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 11 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशक खंड में नौ प्रतिशत अभिदान मिला है।
यह आईपीओ पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों ने निर्गम के दौरान 3,63,64,838 शेयरों की पेशकश की है। कंपनी के प्रवर्तकों में रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 824 से 866 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वेदांत फैशंस ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 3,149 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.