नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे गोवा में बिचोलिम खनिज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।
इस खदान में 849.2 लाख टन लौह अयस्क के भंडार का अनुमान है।
वेदांता ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी द्वारा पेश की गई 63.55 प्रतिशत की उच्चतम अंतिम कीमत के आधार पर ब्लॉक एक – बिचोलिम खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी के संबंध में कंपनी को ’पसंदीदा बोलीदाता’ घोषित किया गया है।”
गोवा ने राज्य में लौह अयस्क खदानों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं।
यह आवंटन निविदा दस्तावेज के अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने तथा विभिन्न सरकारी मंजूरियों के अधीन है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
