नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) वेदांता एल्युमीनियम ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के साथ समझौता किया है। यह समझौता कंपनी के ओड़िशा में झारसुगुड़ा स्थित स्मेलटर इकाई के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को लेकर है।
देश की प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी ने गेल (इंडिया) लि. की अनुषंगी कंपनी गेल गैस लि. के साथ गैस बिक्री समझौता किया है।
वेदांता एल्युमीनियम ने बुधवार को बयान में कहा कि प्राकृतिक गैस में यह बदलाव अगले साल के अंत तक चालू होने की संभावना है। इससे कार्बन उत्सर्जन में सालाना लगभग 47,292 टन की कमी आने का अनुमान है।
बयान के अनुसार, वेदांता दोहरी रणनीति लागू करके 2050 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दोहरी रणनीति में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाना और वनीकरण प्रयासों के माध्यम से ‘कार्बन सिंक’ बनाना यानी कार्बन का अवशोषण करना शामिल है।
वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लि. की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, ‘‘गेल गैस लि. के साथ हमारी साझेदारी कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
गेल गैस लिमिटेड प्रति दिन लगभग 32,000 मानक घन मीटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए 7.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन स्थापित करेगी। इसकी अनुबंध अवधि पाइपलाइन चालू होने पर पांच साल की होगी।
वेदांता एल्युमीनियम ने वित्त वर्ष 2023-24 में 23.7 लाख टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.