scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवीईसीवी छोटे वाणिज्यिक वाहन कारोबार में उतरी

वीईसीवी छोटे वाणिज्यिक वाहन कारोबार में उतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने शनिवार को ‘भारत मोबिलिटी’ वैश्विक प्रदर्शनी 2024 में अपने पहले उत्पाद को पेश करते हुए छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में प्रवेश की घोषणा की।

वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की इकाई आयशर ट्रक्स एंड बसेज ने 2टी से 3.5टी जीवीडब्ल्यू तक के वाहनों की शृंखला पेश की।

इस श्रेणी के तहत पहला उत्पाद अप्रैल, 2024 में ग्राहक परीक्षणों के लिए निर्धारित है। साल 2025 की पहली तिमाही में इसके बाजार में उतरने की संभावना है।

आयशर पहले इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। बाद में धीरे-धीरे सीएनजी और डीजल खंड की ओर बढ़ेगी।

वीईसीवी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद अग्रवाल ने बयान में कहा, “छोटे वाणिज्यिक वाहन (एससीवी) खंड को शहरीकरण, तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स और व्यक्तिगत खपत में वृद्धि का लाभ मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि आगामी श्रृंखला कारोबार और पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण के साथ इस बदलाव में मुख्य भूमिका निभाएगी।

नई श्रृंखला के अंतर्गत पहले उत्पाद को भारत में डिजायन कर विकसित किया गया है और कंपनी की भोपाल स्थित इकाई में इसका विनिर्माण किया जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments