scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतवीई कमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री अगस्त में 4.4 प्रतिशत बढ़ी

वीई कमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री अगस्त में 4.4 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई पर पहुंच गई।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। वीईसीवी ने अगस्त, 2021 में 4,793 इकाइयां बेची थी।

आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री पिछले महीने 4.8 प्रतिशत बढ़कर 4,893 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,667 इकाई थी।

आयशर ट्रकों और बसों की घरेलू बिक्री भी पिछले महीने बढ़कर 4,530 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त, 2021 में उसने 3,864 इकाइयों की बिक्री की थी।

हालांकि वीईसीवी का निर्यात पिछले महीने में घटकर 363 इकाई रहा। एक साल पहले यह आंकड़ा 803 इकाई रहा था।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments