ग्रेटर नोएडा, 11 जनवरी (भाषा) वॉल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम – वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने बुधवार को यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में बिजली से चलने वाली ‘इंटरसिटी’ बस समेत कई वाहन पेश किये। दो शहरों के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस यात्रा के दौरान रास्ते में एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चल सकेगी।
वीईसीवी ने 13.5 मीटर लंबे इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच, आयशर प्रो-2049 इलेक्ट्रिक 4.9 टी डीवीडब्ल्यू ट्रक भी पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह इस श्रेणी में सबसे लंबा इलेक्ट्रिक वाहन है।
वीईसीवी (बस खंड) के अध्यक्ष आकाश पासे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”यह बस लगभग छह घंटे के चार्ज पर लगभग 300-350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा यात्रा के दौरान 30-40 मिनट चार्ज के बाद यह अगले 150-200 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है।”
इस बीच, आयशर ने एलएनजी और सीएनजी आधारित आयशर प्रो 8055 ट्रक पेश किया। यह दोनों ईंधन पर चलने में सक्षम है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
