नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अपनी विशाल घरेलू खपत मांग और पारदर्शी अर्थव्यवस्था की वजह से भारत में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं।
अमेरिका के तीन-दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोयल ने न्यू जर्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत अवसरों से भरा हुआ देश है और भारतीय मूल के लोगों को यह संदेश पूरी दुनिया में फैलाना चाहिए।
गोयल ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत घरेलू खपत की भारी मांग होने, लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शी अर्थव्यवस्था की वजह से व्यापक अवसर लेकर आता है।’
उन्होंने पूरी दुनिया में यह संदेश प्रसारित करने का अनुरोध किया कि भारत आपूर्ति शृंखला और निवेश के लिहाज से एक विश्वसनीय साझेदार है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय समुदाय से ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पादों को प्रोत्साहन देने और अमेरिका में मौजूद निवेशकों के समक्ष भारत में निवेश के अवसरों को पेश करने का आह्वान भी किया।
गोयल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए व्यापक सुधारों ने भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में भारत के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का भरोसा भी जताया।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
