scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशअर्थजगतवैष्णव ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री से मुलाकात की, डिजिटल संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर

वैष्णव ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री से मुलाकात की, डिजिटल संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के डिजिटल बदलाव मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच डिजिटल संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

वैष्णव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इस मुलाकात के दौरान चर्चा डिजिटल परिदृश्य में सहयोग और नवाचार के अवसरों की खोज पर केंद्रित थी।

सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच विशेष रूप से भविष्य की तकनीकी प्रगति पर बातचीत हुई।

जापान में उच्चस्तरीय बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित करने के बाद वैष्णव ने पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत-जापान डिजिटल संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। इस दौरान डिजिटल परिदृश्य में सहयोग और नवाचार के अवसरों की खोज की, जिसमें भविष्य की तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

वैष्णव ने भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी के तहत प्रगति पर चर्चा करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन तदाशी माएदा से भी मुलाकात की।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments