(तस्वीरों के साथ)
मानेसर, 18 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की अगले सप्ताह भारत यात्रा से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इस यात्रा से ‘सकारात्मक परिणाम’ मिलने की उम्मीद जताई।
वैष्णव ने दोनों पक्षों की ओर से व्यावहारिक दृष्टिकोण और निरंतर सहभागिता का हवाला देते हुए कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में एक विश्वसनीय केंद्र के रूप में उभरा है।
वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के एक कार्यक्रम के दौरान बेंस की भारत यात्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसके बहुत सकारात्मक परिणाम होंगे, क्योंकि हमने इस मामले को बहुत ही व्यावहारिक और सक्रिय तरीके से लिया है तथा हम इसमें लगातार लगे हुए हैं।”
वैष्णव ने कहा, “समय के साथ भारत एक बहुत ही विश्वसनीय देश के रूप में उभरा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस प्रकार से विदेश नीति का संचालन किया है, उससे आज हमारे देश के प्रति जो विश्वास उत्पन्न हुआ है, वह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कारक होने वाला है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या चीन के साथ चल रहे तीव्र व्यापार और शुल्क युद्ध को देखते हुए देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डंपिंग होने की कोई आशंका है, मंत्री ने कहा कि “हमारा देश किसी भी स्थिति के लिए कमोबेश तैयार है।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नोडल प्राधिकारी वाणिज्य मंत्रालय होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या महत्वपूर्ण दुर्लभ मृदा खनिजों पर चीन के निर्यात प्रतिबंधों का भारतीय उपकरण विनिर्माण पर कोई प्रभाव पड़ेगा, मंत्री ने कहा कि भारतीय उद्योग का मानना है कि वे विकल्प तलाशने में सक्षम होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अब तक उद्योग जगत के साथ हमारी जो भी चर्चा हुई है, उससे उद्योग जगत को लगता है कि वे इसके विकल्प तलाशने में सफल होंगे, क्योंकि कोविड महामारी के आने के बाद से ही पूरी दुनिया मूल्य शृंखलाओं में विविधता लाने की तैयारी कर रही है।”
वैष्णव ने कहा, “उद्योग के लिए कोविड महामारी से सबसे बड़ी सीख यह थी कि विविध आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण की आवश्यकता है। इसलिए दुनिया उस दिशा में काम कर रही है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.