scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तराखंड सरकार ने 5,440.43 करोड का अनुपूरक बजट पेश किया

उत्तराखंड सरकार ने 5,440.43 करोड का अनुपूरक बजट पेश किया

Text Size:

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5,440.43 करोड रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 2022-23 के लिए 65 हजार 571 करोड रुपये के मूल बजट के उपरांत कुछ केंद्र पोषित योजनाओं में धन आवंटन के कारण वर्ष के शेष माह में धन की कमी पडने पर राज्य आकस्मिकता निधि से धन स्वीकृत किया गया था और इसकी प्रतिपूर्ति करने तथा नई योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट लाया गया है।

कुल 5,440.43 करोड रुपये के अनुपूरक बजट में लगभग 2,276.43 करोड रुपया का राजस्व लेखा तथा 3,163.99 करोड रुपया का पूंजीगत लेखा शामिल हैं।

भाषा दीप्ति

दीप्ति अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments