scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश सरकार की किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने की तैयारी

‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल’ (ऑइलसीड) योजना के अंतर्गत मिनी ऑइल मिल एक्स्ट्रैक्सन यूनिट एवं तिरपाल की बुकिंग भी की गई है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने के लिए राज्य के सभी 75 जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन करेगी.

बयान के मुताबिक यह प्रक्रिया सभी जनपदों में सात अगस्त (बृहस्पतिवार) व आठ अगस्त (शुक्रवार) तक चलेगी.

‘प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू’ और ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ योजना के तहत कृषि यंत्रों की बुकिंग किसानों द्वारा विभागीय मंच पर की गयी है.

इसके अलावा ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल’ (ऑइलसीड) योजना के अंतर्गत मिनी ऑइल मिल एक्स्ट्रैक्सन यूनिट एवं तिरपाल की बुकिंग भी की गई है.

कृषि विभाग द्वारा इसके तहत किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

share & View comments