नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) ड्रोन विनिर्माता कंपनी एंड्योरएयर सिस्टम्स के सह-संस्थापक और निदेशक डॉ. अभिषेक ने कहा है कि भारतीय कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग बढ़ा है, लेकिन यहां अपने सस्ते दाम की वजह से चीन के ड्रोन का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस क्षेत्र में चीन को प्रतिस्पर्धा देने की तैयारी कर रही है।
डॉ. अभिषेक ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी द्वारा भारतीय सेना की पूर्वी कमान को सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन की आपूर्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि अन्य देशों में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में बहुत काम हो रहा है, जिससे वहां ड्रोन को लेकर बहुत संभावनाएं हैं। …इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में ‘सबल 20’ ड्रोन को पेश करने की पूरी तैयारी है।
उन्होंने कहा कि 20 किलोग्राम भार उठाने वाले पारंपरिक ड्रोन का वजन कम से कम एक क्विंटल (100 किलोग्राम) होता है और इसमें बहुत आवाज होती है। हालांकि, सबल 20 का वजन पारंपरिक ड्रोन की तुलना में आधा ही है। इसमें आवाज बहुत कम होती है, जिससे इसका उपयोग खुफिया सैन्य अभियानों में भी कारगर होगा।
भविष्य की योजनाओं को लेकर डॉ. अभिषेक ने कहा कि “कंपनी भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को ड्रोन की आपूर्ति के लिए भी निविदा प्रक्रिया में शामिल होगी। भारतीय कृषि क्षेत्र में चीन के ड्रोन का बोलबाला है। चीन के ड्रोन अपेक्षाकृत किफायती होते हैं। इसके अलावा बड़े ड्रोन उतारने की भी तैयारी है। भारत में आपदा प्रभावित क्षेत्र में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.