नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा है कि सरकार द्वारा भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल एक स्वागतयोग्य कदम है।
उन्होंने सोमवार को भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) के स्थापना दिवस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में प्रौद्योगिकी की सर्वव्यापकता और जनकल्याण के लिए इसके अधिक से अधिक उपयोग पर स्पष्ट रूप से जोर दिया गया है।
मेहता ने कहा, ‘‘कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए डिजिटल माध्यमों और प्रौद्योगिकी के उपयोग से भारत को 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य स्वागतयोग्य है।’’
उन्होंने कहा, हालांकि प्रौद्योगिकी और डिजिटल माध्यम महामारी से पहले भी मौजूद थे, लेकिन आज वे जिस गति से हमारे अस्तित्व का हिस्सा बना गए हैं, वह अभूतपूर्व है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.