scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचंडीगढ़ में टॉवरों को बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक साधनों का इस्तेमालः सीओएआई

चंडीगढ़ में टॉवरों को बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक साधनों का इस्तेमालः सीओएआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई ने बुधवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती से दूरसंचार सेवाओं के बाधित होने के बाद ऑपरेटर वैकल्पिक साधनों का सहारा ले रहे हैं।

सीओएआई ने एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ शहर के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती हुई है जिससे दूरसंचार टॉवर काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बाधित हो रही है।

चंडीगढ़ में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण की कोशिशों के खिलाफ तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा की हुई है। इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है।

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोछड़ ने कहा, ‘निर्बाध दूरसंचार सेवाओं के लिए टॉवरों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना जरूरी है लिहाजा बैटरी, जेनसेट, सौर पैनल जैसे वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।’

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments