नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) वित्त सचिव टी वी सोमनाथन ने बुधवार को राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से सेवाओं में सुधार के लिए मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर आधार का उपयुक्त इस्तेमाल करने की अपील की है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की तरफ से आयोजित कार्यशाला में सोमनाथन ने कहा कि भारतीयों को इस तथ्य पर गर्व होना चाहिए कि आधार को भारत ने बनाया था और यह पश्चिमी देशों की ‘नकल’ नहीं है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में सभी के पास ‘सोशल सिक्योरिटी नंबर’ है और इसमें गोपनीयता जैसी कोई चीज नहीं है।
सोमनाथन ने कहा, ‘‘इस विषय पर हमारे पास पहले से ही उच्चतम न्यायालय का फैसला है और एक कानून है। इसलिए उस कानून की रूपरेखा और उसके मापदंडों के अंदर रहते हुए हमें बिना किसी संदेह के आधार की क्षमता का महत्तम इस्तेमाल करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए।’’ भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.