scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका को 57.5 लाख डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देगा अमेरिका

श्रीलंका को 57.5 लाख डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देगा अमेरिका

Text Size:

कोलंबो, 21 जून (भाषा) अमेरिका ने मंगलवार को नकदी की कमी से जूझ रहे श्रीलंका में आर्थिक संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 लाख डॉलर से अधिक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

यह अनुदान यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के माध्यम से दिया गया है। पिछले सप्ताह यूएसएआईडी के माध्यम से 60 लाख डॉलर और विकास वित्त निगम के माध्यम से 12 करोड़ डॉलर के नये कर्ज की घोषणा की गयी थी। उक्त सहायता उसी घोषणा का हिस्सा है।

श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से अलग होने के बाद से अबतक के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

अमेरिका ने मंगलवार को नये वित्त पोषण की तीसरी किस्त की घोषणा की।

श्रीलंका में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस मानवीय सहायता के तहत नकदी के साथ अल्पकालीन रोजगार और बीज जैसे कृषि कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित लोगों को की जाएगी ताकि वे अपन जरूरतों को पूरा कर सके। यह सहायता कुल 57.5 लाख डॉलर की है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments