scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी की गोदी में मरम्मत के लिए पहुंचा अमेरिकी नौसेना का पोत

एलएंडटी की गोदी में मरम्मत के लिए पहुंचा अमेरिकी नौसेना का पोत

Text Size:

चेन्नई, सात अगस्त (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ने के बीच अमेरिकी नौसेना का एक पोत मरम्मत तथा अन्य सेवाओं के लिए रविवार को यहां के कट्टुपल्ली स्थित लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की गोदी में पहुंचा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि अमेरिकी नौसेना ने ‘चार्ल्स ड्रू’ पोत के रखरखाव का ठेका एलएंडटी शिपयार्ड को दिया है। यह वैश्विक पोत मरम्मत बाजार में देश के शिपयार्ड की क्षमता को रेखांकित करता है।

यह पोत अमेरिकी नौसेना को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जंगी बेड़े के संचालन में अहम सहयोग देता है।

नौसेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस अमेरिकी पोत के स्वागत के लिए शिपयार्ड पहुंचे। रक्षा सचिव अजय कुमार ने इसे उल्लेखनीय घटना बताया।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments