scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअमेरिकी सांसद ने वैश्विक स्तर पर चावल उद्योग में प्रतिस्पर्धा की जांच की मांग की

अमेरिकी सांसद ने वैश्विक स्तर पर चावल उद्योग में प्रतिस्पर्धा की जांच की मांग की

Text Size:

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, छह फरवरी (भाषा) अमेरिकी में एक शक्तिशाली कांग्रेस समिति के प्रमुख ने वैश्विक स्तर पर चावल उद्योग में प्रतिस्पर्धा की जांच करने और एक रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया है।

रिपब्लिकन सांसद एवं तरीकों तथा साधनों की सदन की समिति के चेयरमैन जेसन स्मिथ ने कहा कि अमेरिका, चीन, भारत, बांग्लादेश, ब्राजील और पाकिस्तान सहित प्रमुख वैश्विक चावल उत्पादक तथा निर्यातक देशों के हालिया कदमों के संदर्भ में इसकी आवश्यकता है।

स्मिथ ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (यूएसआईटीसी) के चेयरमैन डेविड एस. जोहानसन को लिखे एक पत्र में कहा कि सांसदों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए वैश्विक चावल बाजार की अद्यतन समीक्षा तथा विश्लेषण की आवश्यकता है जो यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिकी उत्पादक समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हों।

यूएसआईटीसी द्वारा इसी तरह की आखिरी रिपोर्ट 2015 में तैयार की गई थी।

स्मिथ ने कहा, ‘‘ 2015 के बाद से वैश्विक चावल बाजार में हुए महत्वपूर्ण बदलावों को देखते हुए अमेरिकी चावल उत्पादकों को दुनिया भर में किस हद तक अनुचित प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, यह जानने में नया विश्लेषण सांसदों की मदद करेगा।’

स्मिथ ने अन्य बातों के अलावा यूएसआईटीसी प्रमुख से अमेरिकी चावल उद्योग के साथ-साथ बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, पैराग्वे, थाईलैंड, उरुग्वे, और वियतनाम जैसे अन्य प्रमुख वैश्विक चावल उत्पादकों तथा निर्यातकों द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों को भी रिपोर्ट में शामिल करने का आग्रह किया।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments