नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रेड ने भारती एंटरप्राइजेज समूह की प्रशिक्षण समाधान कंपनी सेंटम लर्निंग की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
अपग्रेड ने एक बयान में बताया कि यह अधिग्रहण शेयर अदला-बदला करार के तहत किया गया है।
कंपनी ने अधिग्रहण के वित्तीय ब्योरे का खुलासा किए बिना कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में सेंटम को 170 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
दिल्ली की कंपनी सेंटम लर्निंग के पास वर्तमान में 2,000 कर्मचारी है। कंपनी पेशेवर कर्मचारियों समेत, विद्यालयों और कॉलेज जाने वालों को भी प्रशिक्षण प्रदान करती है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.