scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआगामी ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट’ से 15 लाख नौकरियां तैयार होंगी : सोनोवाल

आगामी ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट’ से 15 लाख नौकरियां तैयार होंगी : सोनोवाल

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि 17 अक्टूबर से शहर में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट’ (जीएमआईएस) के तीसरे संस्करण से 15 लाख रोजगार के अवसर तैयार होने की उम्मीद है।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम से पहले संवाददाता सम्मेलन में सोनोवाल ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, हरित बंदरगाहों और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देना है।

मंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन देश के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए व्यापक अवसरों को दर्शाता है।

इससे पहले 2016 और 2021 में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था।

सोनोवाल ने कहा कि इसके जरिए क्षेत्र में 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर तैयार करने की क्षमता वाले 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश अवसरों की पहचान पहले ही की जा चुकी है।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने तटीय समुदाय के कल्याण के लिए भी कई कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप बंदरगाहों पर बेहतर दक्षता और मालवाहक प्रबंधन क्षमता बेहतर हुई है।

जहाजरानी मंत्रालय के अनुसार, शिखर सम्मेलन में 70 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है। इसमें 250 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की मेजबानी की जाएगी। वहीं सात अंतरराष्ट्रीय गोलमेज और 13 से अधिक क्षेत्रीय तथा राज्य स्तर की चर्चाओं सहित 20 से अधिक विषयगत सत्र आयोजित किए जाने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments