scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउप्र: समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में टीसीएस देगी प्रशिक्षण

उप्र: समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में टीसीएस देगी प्रशिक्षण

Text Size:

लखनऊ, 22 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के साथ एक सहमति पत्र दस्तखत किए हैं। इसके तहत टीसीएस, विभाग द्वारा संचालित 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और एकलव्य विद्यालयों के शिक्षकों तथा छात्रों को ‘कम्प्यूटेशनल’ और तार्किक सोच में प्रशिक्षण देगी।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि टीसीएस ने मंगलवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की मौजूदगी में समाज कल्याण विभाग के साथ 18 महीने के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी अपने कार्यक्रम ‘गो-आईटी’ और ‘इग्नाइट माई फ्यूचर’ के तहत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और एकलव्य आवासीय विद्यालयों के छात्रों को तार्किक और ‘कम्प्यूटेशनल’ सोच में प्रशिक्षण देगी।

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इन विद्यालयों में वंचित वर्गों और आदिवासी क्षेत्रों के 35,000 छात्र रहकर पढ़ते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments