नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 264 करोड़ रुपये हो गया।
सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज-प्रवर्तित इस लघु वित्त बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 144 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक बयान में कहा कि पिछली तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले के 438 करोड़ रुपये के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 977 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका परिचालन लाभ एक साल पहले के 166 करोड़ रुपये से बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया।
समूचे वित्त वर्ष में बैंक का लाभ 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 482 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 439 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बैंक की कुल आय एक वर्ष पूर्व के 1,632 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.