scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी

यूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को अपनी बीयर की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है।

यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड (यूबीएल) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह निर्णय तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीजीबीसीएल) द्वारा वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर की मूल कीमत में संशोधन नहीं करने के कारण लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में भारी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा, कंपनी द्वारा बीयर की पिछली आपूर्ति के लिए टीजीबीसीएल द्वारा महत्वपूर्ण बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बकाया राशि के विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

यूबीएल ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, टीजीबीसीएल को हमारी बीयर की निरंतर आपूर्ति गैर-लाभदायक हो गई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments