मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह अगले दो साल में प्रौद्योगिकी में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने पर गौर कर रहा है।
बैंक के कार्यकारी निदेशक नितेश रंजन ने कहा, ‘‘हम इस साल (वित्त वर्ष 2022-23) और अगले साल प्रौद्योगिकी में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा चालू वित्त वर्ष के दौरान होगा।’’
उन्होंने कहा कि बैंक प्रौद्योगिकी के मामले में एक बहुत ही खुले और आधुनिक ढांचे की ओर बढ़ रहा है।
रंजन ने कहा, ‘1,000 करोड़ रुपये के निवेश का बड़ा हिस्सा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी ढांचे के निर्माण में लगेगा। इसके अलावा, हम कर्ज देने का एक डिजिटल मंच तैयार करेंगे। निवेश का कुछ हिस्सा मंच के निर्माण में लगेगा।’’
भाषा रिया अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.