मुंबई, 16 फरवरी (भाषा) ऑटोमेशन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी यूनिफोर ने श्रृंखला ई-वित्तपोषण दौर में विदेशी कोष एनईए, मार्च कैपिटल तथा मौजूदा और नए निवेशकों से 40 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि 2.5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई है।
वित्तपोषण के इस दौर के साथ चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी यूनिफोर अबतक 2.5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 61 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।
उमेश सचदेव कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि यह अबतक का सबसे बड़ा वित्तपोषण है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी के विस्तार और वॉयस एआई को आगे बढ़ाने में करेगी।
सचदेव ने कहा कि इसके अलावा कंपनी उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत के बाजारों में अपने परिचालन का विस्तार करेगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.