scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयूनिकॉर्न स्टार्टअप लिशियस ने वित्तपोषण दौर में 15 करोड़ डॉलर जुटाए

यूनिकॉर्न स्टार्टअप लिशियस ने वित्तपोषण दौर में 15 करोड़ डॉलर जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी मांस और सीफूड बेचने वाली टेक स्टार्टअप लिशियस ने मंगलवार को कहा कि उसने सिंगापुर की अमांसा कैपिटल की अगुवाई में हुई वित्त जुटाने की कवायद में 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,140 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई है।

निवेश के श्रृंखला एफ2 दौर में अन्य प्रमुख निवेशक थे कोटक पीई और एक्सिस ग्रोथ ऐवेन्यूज एआईएफ-1। इसमें वर्तमान निवेशक और एंजल निवेशक भी शामिल हुए।

लिशियस ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसने बताया कि महज छह महीने पहले वह भारत की पहली डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) यूनिकॉर्न बनी थी।

उसने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए किया जाएगा। कंपनी रणनीतिक अधिग्रहण और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने में भी निवेश करेगी।

कारोबार की भाषा में यूनिकॉर्न एक ऐसी निजी स्टार्टअप कंपनी को कहते है जिसका मूल्य एक अरब डॉलर होता है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments