scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए यूनेस्को, आईएचसीएल में साझेदारी

भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए यूनेस्को, आईएचसीएल में साझेदारी

Text Size:

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के साथ भागीदारी की है।

आईएचसीएल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने यह साझेदारी कोविड-19 महामारी के बाद की दुनिया के लिए अपनी पहल के हिस्से के रूप में की है।

आईएचसीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) गौरव पोखरियाल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में काम करने के लिए यूनेस्को का सहयोग करके हमें खुशी हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी व्यावसायिक ताकत, मूल्य श्रृंखला और नेटवर्क के बल पर हम स्थानीय समुदायों को सशक्त करते हुए देश की विरासत की रक्षा के लिए एक समग्र योजना की दिशा में काम करेंगे।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments