scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेरिकी शुल्क से उत्पन्न अनिश्चितता अल्पकालिक होगी: टीसीएस सीईओ

अमेरिकी शुल्क से उत्पन्न अनिश्चितता अल्पकालिक होगी: टीसीएस सीईओ

Text Size:

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के कृतिवासन का मानना ​​है कि शुल्क कदमों से इस क्षेत्र पर पड़ने वाली अनिश्चितता ‘अल्पकालिक’ होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ‘कुछ महीनों’ के भीतर हल हो जाएगी।

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के प्रमुख ने पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में बताया कि कंपनी की 39 अरब डॉलर से अधिक की ऑर्डर बुक यह सुनिश्चित करेगी कि टीसीएस राजस्व बुकिंग जारी रखेगी।

जारी सौदों को ‘मजबूत’ बताते हुए कृतिवासन ने कहा कि मौजूदा स्थिति में जहां कुछ ग्राहकों ने विवेकाधीन खर्च करना बंद कर दिया है, उससे मूल्य निर्धारण पर कोई दबाव नहीं पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में, सालाना और क्रमिक दृष्टिकोण से मूल्य निर्धारण में मामूली वृद्धि हुई है।

कृतिवासन ने 30 अरब डॉलर से अधिक के राजस्व में ग्राहकों के विवेकाधीन व्यय की हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खर्च राजस्व का एक ‘महत्वपूर्ण’ हिस्सा हैं, लेकिन इस तरह के राजस्व पर असर पड़ने की मौजूदा प्रवृत्ति से वे बेफिक्र नज़र आए।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि यह अनिश्चितता अल्पकालिक होगी। कुछ महीनों या कुछ और समय में, इसका समाधान हो जाएगा…।”

उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक से राजस्व के मोर्चे पर मदद मिलेगी।

कृतिवासन ने कहा कि यदि कुल अनुबंध मूल्य या नए सौदों के राजस्व बुकिंग में रूपांतरण में गिरावट आई है, तो इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसमें बदलाव आने में महीनों का समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि एक बार जब अमेरिका में स्थिति हल हो जाती है, तो इससे कंपनी को उत्तरी अमेरिका के कारोबार में वृद्धि को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी, जिसका कुल राजस्व में हिस्सा अब घटकर 48 प्रतिशत रह गया है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति का कंपनी के कारोबार पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। कृतिवासन ने कहा कि उत्तरी अमेरिकी देश में लंबे समय से विकास की कमी से विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों के फैसले प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कुछ ग्राहक लागत अनुकूलन उपायों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईटी विक्रेताओं से कीमतों को कम करना इस संबंध में ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपायों में से एक है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments