scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतअल्ट्राटेक सीमेंट को चौथी तिमाही में 2,474.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अल्ट्राटेक सीमेंट को चौथी तिमाही में 2,474.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) प्रमुख सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 2,474.79 करोड़ रुपये रहा।

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसे 2,258.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचाल आय 23,063.32 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 20,418.94 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान, अल्ट्राटेक की एकीकृत बिक्री मात्रा 4 करोड़ 10.2 लाख टन तक पहुंच गई।

सूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में, अल्ट्राटेक ने ‘‘वर्ष के लिए 13.58 करोड़ टन की बिक्री मात्रा हासिल की, जो वैश्विक स्तर पर (चीन को छोड़कर) सबसे अधिक है।’’

कंपनी के अनुसार, परिणाम तुलनीय नहीं हैं क्योंकि इसने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड और यूएई स्थित आरएकेडब्ल्यूसीटी का अधिग्रहण किया है।

पूरे वित्तवर्ष 2024-25 के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 6,039.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी कुल आय 76,699.30 रुपये थी। एक साल पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 7,003.96 करोड़ रुपये था।

एक अलग सूचना में, अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को बैठक में 77.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश (775 प्रतिशत) देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments