मुंबई, 16 मार्च (भाषा) यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा युद्ध प्रभावित देश और भारत के बीच व्यापार संबंधों को गहरा करने के लिए बुधवार को मुंबई आएंगे।
आयोजकों ने रविवार बताया कि सिबिहा अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक व्यापार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
डब्ल्यूटीसी के चेयरमैन विजय कलंत्री ने बताया कि इसमें उनके मंत्रालय के वरिष्ठ राजनयिक और भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक भी शामिल हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, मंत्री सोमवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे, जिसकी शुरुआत नयी दिल्ली से होगी। वहां उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और रायसीना वार्ता में भाग लेने की उम्मीद है।
यह यात्रा यूक्रेन में शांति स्थापित करने के बढ़ते प्रयासों के बीच हो रही है, जिस पर तीन साल पहले रूस ने हमला किया था।
कलंत्री ने कहा कि देश के पुनर्निर्माण पर नजर रखते हुए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने डब्ल्यूटीसी और अखिल भारतीय उद्योग संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में बुनियादी ढांचे और निर्माण कंपनियों से मिलने में भी रुचि दिखाई है।
उन्होंने कहा कि सिबिहा अगले तीन वर्षों में भारत-यूक्रेन व्यापार को दोगुना करना चाहता है, और भारत की वित्तीय राजधानी में एक वाणिज्य दूतावास खोलने का भी प्रस्ताव है।
कलंत्री ने कहा, “यूक्रेन का मानना है कि बहुत सारे अवसर हैं और वह यह संदेश देना चाहता है कि वह व्यापार के लिए खुला है।”
आयोजकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी आमंत्रित किया है तथा उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों के भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की संभावना है।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.