scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतब्रिटेन: विपक्ष ने नारायण मूर्ति की बेटी की कर स्थिति पर सवाल उठाए

ब्रिटेन: विपक्ष ने नारायण मूर्ति की बेटी की कर स्थिति पर सवाल उठाए

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन के विपक्षी दल ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी और भारत में जन्मी अक्षता मूर्ति की गैर-निवासी कर स्थिति पर सवाल उठाए हैं और उनके पति ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है।

गैर-निवासी स्थिति का मतलब है कि अक्षता मूर्ति विदेशों में अर्जित आय पर ब्रिटेन में कर का भुगतान करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं है। उनके पास इंफोसिस के शेयर हैं।

वेंचर कैपिटल फर्म कैटामारन यूके की निदेशक मूर्ति के एक प्रवक्ता ने कहा कि गैर-निवासी का दर्जा इसलिए है क्योंकि भारत दोहरी राष्ट्रीयता को मान्यता नहीं देता है और वह ब्रिटेन में कानूनी रूप से सभी जरूरी कर का भुगतान करती हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अक्षता मूर्ति भारत की नागरिक हैं, जो उनके जन्म का देश और माता-पिता का घर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने नागरिकों को एक साथ दूसरे देश की नागरिकता रखने की अनुमति नहीं देता है। इसलिए, ब्रिटिश कानून के अनुसार मूर्ति को ब्रिटेन में कर उद्देश्यों के लिए गैर-निवासी माना जाता है। उन्होंने हमेशा अपने ब्रिटेन के पूरे करों का भुगतान किया है और करती रहेंगी।’’

अक्षता मूर्ति की कर स्थिति का विवरण सबसे पहले बुधवार को द इंडिपेंडेंट अखबार में छपा। इससे ठीक पहले सुनक ने नए करों की घोषणा की थी, जो नए वित्त वर्ष के लिए लागू होंगे।

विपक्षी लेबर पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा कि क्या उनका परिवार, जो इस समय 11 डाउनिंग स्ट्रीट में रहता है, गैर-निवासी के रूप में पंजीकृत होने जैसी कर कटौती योजनाओं से फायदा उठा रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments