scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिटेन, भारत ने 'एयरो इंडिया-2025' में नई साझेदारी के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ावा दिया

ब्रिटेन, भारत ने ‘एयरो इंडिया-2025’ में नई साझेदारी के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ावा दिया

Text Size:

बेंगलुरु, 10 फरवरी (भाषा) ‘एयरो इंडिया 2025’ प्रदर्शनी में सोमवार को रक्षा साझेदारी-भारत (डीपी-आई) के औपचारिक शुभारंभ के साथ ब्रिटेन और भारत ने रणनीतिक साझेदारी की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री लॉर्ड वर्नोन कोकर ने डीपी-आई की घोषणा करते हुए ब्रिटेन-भारत रक्षा साझेदारी मंडप का उद्घाटन किया।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के भीतर एक समर्पित कार्यक्रम कार्यालय भी शुरू किया गया है।

भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत ने आज थेल्स और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के साथ अगली पीढ़ी के हथियारों के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। थेल्स और बीडीएल ने इस साल हाई वेलोसिटी मिसाइलों (स्टारस्ट्रीक) और लॉन्चर की प्रारंभिक आपूर्ति के साथ लेजर बीम राइडिंग मैनपैड (एलबीआरएम) देने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

उच्चायोग ने कहा कि यह अनुबंध ब्रिटेन-भारत रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोकर ने कहा, ‘‘भारत का दौरा करना और हमारे पहले से मजबूत रक्षा संबंधों को और मजबूत करना खुशी की बात है। ब्रिटेन-भारत रक्षा साझेदारी मंडप हमारे सहयोग को बढ़ाएगा।’’

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments