scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूआईडीएआई लोगों को हर 10 साल में आधार ‘अपडेट’ के लिए प्रोत्साहित करेगा

यूआईडीएआई लोगों को हर 10 साल में आधार ‘अपडेट’ के लिए प्रोत्साहित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) लोगों को हर 10 साल में स्वेच्छा से अपना बायोमीट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वर्तमान में पांच और 15 वर्ष की आयु के बाद के बच्चों को आधार के लिए अपने बायोमीट्रिक्स को अपडेट या नया करना आवश्यक है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यूआईडीएआई लोगों को 10 साल में एक बार अपने बायोमीट्रिक्स, जनसांख्यिकी आदि को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। समय के साथ यह लोगों को आधार अपडेट करने के लिए प्रेरित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब कोई व्यक्ति एक निश्चित आयु से अधिक हो जाता है…..उदाहरण के तौर पर 70 वर्ष, तो इसकी आवश्यकता नहीं होगी।’’

यूआईडीएआई ने मेघालय, नगालैंड और लद्दाख में लोगों के एक छोटे प्रतिशत की संख्या को छोड़कर देश में लगभग सभी वयस्कों को नामांकित किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments