scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगततकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई और इसरो में समझौता

तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई और इसरो में समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) ने तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता किया है।

समझौते के अनुसार, एनआरएससी ‘भुवन-आधार’ पोर्टल विकसित करेगा जो पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों की के स्थान की जानकारी देगा।

इसके अलावा यह पोर्टल निवासियों की जरूरतों के आधार पर संबंधित आधार केंद्रों के गंतव्य या स्थान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एनआरएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।’’

इस समझौते पर यूआईडीएआई के उप-महानिदेशक शैलेंद्र सिंह और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत एनआरएससी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments