कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) यूको बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 665.72 करोड़ रुपये हो गया।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 537.86 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में कुल एकीकृत आय लगभग 8,136 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले 6,984 करोड़ रुपये थी।
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में यूको बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,468 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,671 करोड़ रुपये था।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 मार्च तक घटकर 2.69 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 3.46 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए अनुपात 0.89 प्रतिशत से घटकर 0.50 प्रतिशत रह गया। प्रावधान कवरेज अनुपात 96.69 प्रतिशत रहा।
बैंक का मार्च तक कुल कारोबार सालाना आधार पर 14.12 प्रतिशत बढ़कर 5,13,527 करोड़ रुपये हो गया। इसमें सकल कर्ज 17.72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,19,985 करोड़ रुपये और कुल जमा 11.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,93,542 करोड़ रुपये हो गयी।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.