scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतयूक्लीन की सार्क देशों में 25 और एमईएनए देशों में 50 स्टोर खोलने की योजना

यूक्लीन की सार्क देशों में 25 और एमईएनए देशों में 50 स्टोर खोलने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषात्र) यूक्लीन ने एमईएनए और सार्क देशों में अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा की है।

यूक्लीन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की सार्क देशों में 25 और एमईएनए देशों में 50 स्टोर खोलने की योजना है। इसके अभी 85 से अधिक शहरों में 450 से अधिक स्टोर हैं।

यूक्लीन की सह-संस्थापक गुलशन तनेजा ने विस्तार योजना पर कहा, ‘‘ यूक्लीन का एमईएनए (पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका) और सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों में विस्तार महत्वपूर्ण समय में हो रहा है। ‘लॉन्ड्री केयर’ बाजार लगातार वृद्धि कर रहा है। यूक्लीन का लक्ष्य दुनिया भर में बढ़ती मांग को पूरा करना है।’’

तनेजा ने कहा, ‘‘ कंपनी को ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीद है।’’

यूक्लीन ‘लॉन्ड्री’ और ‘ड्राईक्लीनिंग’ की सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments