scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूएई के मंत्री ने कहा, प्रौद्योगिकी के भविष्य में हर जगह होगी किसी भारतीय की छाप

यूएई के मंत्री ने कहा, प्रौद्योगिकी के भविष्य में हर जगह होगी किसी भारतीय की छाप

Text Size:

बेंगलुरु, 16 नवंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मंत्री उमर बिन सुल्तान अल ओलमा ने मंगलवार को कहा कि भविष्य में हर जगह किसी भारतीय की छाप होगी।

अल ओलमा ने यहां 25वें बेंगलुरु टेक समिट के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि भारत न केवल अतीत और वर्तमान है बल्कि भविष्य भी है। भविष्य में हर किसी के लिए और हर जगह किसी भारतीय की छाप होगी।’’

यूएई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकनॉमी और रिमोट वर्क एप्लिकेशन राज्यमंत्री ओलमा ने कहा कि प्रौद्योगिकी बेंगलुरु जैसी जगहों से निकली है, लेकिन प्रौद्योगिकी दुनिया के बाकी हिस्सों से भी आई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments