नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) बिनेश कुमार त्यागी ने शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाल लिया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि त्यागी सात जनवरी, 2021 से कंपनी में निदेशक (एल एंड पीएस) के रूप में लाइनर और यात्री सेवा विभाग संभाल रहे थे।
कंपनी ने कहा, ‘‘त्यागी ने तीन सितंबर से एससीआई के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है।’’
त्यागी वर्ष 1990 में एससीआई में प्रशिक्षु नॉटिकल अधिकारी (टीएनओसी) के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मास्टर समेत कई रैंकों में विभिन्न जहाजों पर अपनी सेवाएं दी है।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एससीआई देश की सबसे बड़ी पोत परिवहन कंपनी है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.