scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर में अगले साल के आखिर तक बनकर तैयार होंगे दो नये आईटी पार्क : अधिकारी

इंदौर में अगले साल के आखिर तक बनकर तैयार होंगे दो नये आईटी पार्क : अधिकारी

Text Size:

इंदौर, 23 मई (भाषा) इंदौर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र का बड़ा राष्ट्रीय केंद्र बनाने की कोशिशों में जुटी राज्य सरकार शहर में दो नये आईटी पार्क का निर्माण कर रही है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो दोनों आईटी पार्क दिसंबर, 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एमपीआईडीसी के इंदौर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यकारी संचालक सपना अनुराग जैन ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में ‘आईटी पार्क-3’ और ‘आईटी पार्क-4’ का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि खंडवा रोड पर करीब छह एकड़ पर बनाए जा रहे ‘‘आईटी पार्क-3’’ में 19 मंजिलें होंगी और इसके परिसर में 950 कारें खड़ी की जा सकेंगी।

जैन ने बताया कि परदेशीपुरा के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में 3,785 वर्ग मीटर पर ‘आईटी पार्क-4 का निर्माण किया जा रहा है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली डिजाइन और विनिर्माण (ईसीडीएम) उद्योग की इकाइयों को भी जगह दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि दोनों नये आईटी पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दिसंबर, 2025 तक की समयसीमा तय की गई है।

जैन ने यह भी बताया कि शहर के खंडवा रोड पर ‘‘आईटी पार्क-5’’ के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, बरलई में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आईटी कंपनियों, कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों और डेटा सेंटर के लिए जगह की पहचान की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार इंदौर में चार आईटी पार्क पहले ही तैयार कर चुकी है। इनमें शामिल क्रिस्टल आईटी पार्क को आईटी सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का दर्जा हासिल है जहां से सॉफ्टवेयर निर्यात का सिलसिला वर्ष 2012 से शुरू हुआ था।

भाषा हर्ष खारी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments