scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये

Text Size:

चेन्नई, छह फरवरी (भाषा) टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 17.2 करोड़ रुपये था।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय घटकर 2,221.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले 2022 की समान अवधि में 2,373.4 रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष के 31 दिसंबर 2023 को समाप्त पहले नौ महीने में कंपनी को शुद्ध घाटा 63.10 करोड़ रुपये, जबकि कर पश्चात लाभ 57.02 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि विश्वनाथन ने कहा, ‘‘ हमारे व्यवसाय बढ़ाने के प्रयास उम्मीद के मुताबिक परिणाम दे रहे हैं और हम अपने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में सकारात्मक मांग देख रहे हैं। हम वैश्विक स्तर पर माल ढुलाई में बाहरी चुनौतियों पर काबू पाने और अपने व्यवसाय को लाभप्रद रूप से बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments