scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर वाहन की बिक्री जनवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 339,513 इकाई पर

टीवीएस मोटर वाहन की बिक्री जनवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 339,513 इकाई पर

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री जनवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 339,513 इकाई रही है।

कंपनी की वाहन बिक्री पिछले साल जनवरी में कुल 2,75,115 इकाई रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी, 2023 में बिक्री 2,64,710 इकाइयों से बढ़कर जनवरी, 2024 में 329,937 इकाई हो गई। इनमें से पिछले महीने घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत उछाल के साथ 2,68,233 इकाई रही है।

दोपहिया खंड में मोटरसाइकिल की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1,55,611 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 1,21,042 इकाई थी।

स्कूटर खंड में बिक्री जनवरी में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,32,290 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,06,537 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जनवरी में उसके इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री साल-दर-साल 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,276 इकाई रही है।

कंपनी का कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments