scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर अगले पांच वर्षों में कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

टीवीएस मोटर अगले पांच वर्षों में कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह अगले पांच साल में कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की योजना क्षमता केंद्र स्थापित करने और उत्पादन बढ़ाने की है।

कंपनी ने कहा कि कर्नाटक सरकार के साथ किए गए समझौते के तहत वह एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करेगी, मैसूर में अपनी उत्पादन और इंजीनियरिंग क्षमताओं का विस्तार करेगी, एक परीक्षण ट्रैक का निर्माण करेगी और राज्य में एक नया कंपनी कार्यालय बुनियादी ढांचा स्थापित करेगी।

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कर्नाटक निवेश शिखर सम्मेलन 2025 में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ (जीआईएम) में कंपनी की योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।

वेणु ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे हम अपने 2030 लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ रहे हैं…आज हमने जो योजना बनाई है, वह व्यक्तिगत और व्यावसायिक परिवहन में प्रभावशाली समाधान प्रदान करने में मदद करेगी तथा नए मानक स्थापित करेगी।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक ऐसी जगह है जहां महान विचार पनपते हैं और कंपनी राज्य में अपना विस्तार करने को उत्साहित है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments