scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर की बिक्री अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 3,91,588 इकाई पर

टीवीएस मोटर की बिक्री अगस्त में 13 प्रतिशत बढ़कर 3,91,588 इकाई पर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3,91,588 इकाई रही।

पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने अपने डीलरों को 3,45,848 गाड़ियां भेजी थीं।

टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,78,841 इकाई रही, जबकि पिछले साल अगस्त में 3,32,110 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 2,89,073 इकाई हो गई, जो अगस्त 2023 में 2,56,619 इकाई थी।

अगस्त में कुल निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 99,976 इकाई हो गया जो पिछले साल इसी महीने में 87,515 इकाई था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments