scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर को अप्रैल-जून तिमाही में 297 करोड़ रुपये का मुनाफा

टीवीएस मोटर को अप्रैल-जून तिमाही में 297 करोड़ रुपये का मुनाफा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वाहन कंपनी टीवीएस मोटर का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 297 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले कोविड-19 महामारी के प्रभावित तिमाही के दौरान कंपनी को 15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

चालू वित्त वर्ष (2022-23) की आलोच्य तिमाही में दोपहिया और तिपहिया वाहन विनिर्माता की कुल आय बढ़कर 7,348 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,692 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 321 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 53 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निर्यात सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 9.07 लाख इकाई हो गई। जून, 2021 को समाप्त पहली तिमाही में यह 6.58 लाख इकाई थी।

तिमाही में कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़कर 4.34 लाख इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.05 लाख इकाई रही थी।

वहीं चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में स्कूटर की बिक्री बढ़कर 3.06 लाख इकाई हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1.38 लाख स्कूटर बेचे थे।

टीवीएस ने कहा कि उसने पहली तिमाही में सबसे अधिक 2.96 लाख दोपहिया वाहनों निर्यात किया है। एक साल पहले उसने 2.9 लाख इकाई का निर्यात किए थे।

कंपनी के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर 125 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के को मंजूरी दे दी है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 2.35 प्रतिशत बढ़कर 869.20 रुपये पर पहुंच गया।

भाषा

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments