नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने बांग्लादेश में अपनी 125 सीसी बाइक राइडर पेश की है।
यह बाइक एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, 3वी आई-टच स्टार्ट, एनिमलिस्टिक एलईडी हेडलैंप और सीट के नीचे सामान रखने की जगह जैसी विभिन्न विशेषताओं के साथ आती है।
टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) एच जी राहुल नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि बांग्लादेश में युवा ग्राहक टीवीएस राइडर को पसंद करेंगे।’’
टीवीएस राइडर अधिकतम 12.9 पीएस की शक्ति पैदा करती है और 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.