scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर ने चालू वित्त वर्ष में 10 लाख दोपहिया वाहनों का निर्यात किया

टीवीएस मोटर ने चालू वित्त वर्ष में 10 लाख दोपहिया वाहनों का निर्यात किया

Text Size:

चेन्नई, 23 फरवरी (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में दोपहिया खंड में 10 लाख इकाइयों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी ने पहली बार इस तरह की उपलब्धि हासिल की है।

निर्यात में टीवीएस मोटर के अलावा कंपनी की इंडोनेशिया की इकाई पीटी टीवीएस की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्त वर्ष के दौरान उसने मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे श्रृंखला, टीवीएस एचएलएक्स श्रृंखला, टीवीएस रेडर और टीवीएस नियो श्रृंखला का निर्यात किया।

कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़ने की वजह से वह यह उपलब्धि हासिल कर पाई है।

टीवीएस मोटर की उपस्थिति अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य और लातिनी अमेरिका के 80 देशों में है।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘10 लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले वाहन खंड में हम वैश्विक इकाई बनने की राह पर और आगे बढ़े हैं।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments