भोपाल, पांच नवंबर (भाषा) दोपहिया और तिपहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने बुधवार को मध्यप्रदेश में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ‘ऑर्बिटर’ को बाजार में उतारा।
लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने विशेष रूप से इस गाड़ी की डिजाइन तैयार की है ताकि छोटी-मोटी दूरी आसानी से तय की जा सके।
टीवीएस कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध हलदर ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हम भारत की ईवी (इलेक्ट्रिक व्हिकल) मोबिलिटी यात्रा को भरोसे और नवोन्मेष के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने कहा कि टीवीएस ऑर्बिटर ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें हर रोज की उपयोगिता, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, आराम और कई सारी नई सुविधाएं समाहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह स्कूटर इस खंड में नए मानक स्थापित करेगा और हरित परिवहन को आसान और आकर्षक बनाएगा।’’
कंपनी के प्रवक्ता सौरभ कपूर ने कहा कि ऑर्बिटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार पूरी तरह इसकी बैटरी चार्ज हो तो यह 158 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, दो हेलमेट रखने की क्षमता वाला 34-लीटर बड़ा बूट स्पेस और एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स इसे इस खंड के स्कूटर से विशेष बनाती है।
कपूर ने कहा कि गाड़ी में ऐसी विशेषताएं भी हैं कि उपयोगकर्ता को चोरी, दुर्घटना या अन्य परिस्थितियों में अलर्ट मिले।
उन्होंने बताया कि भोपाल में इसकी शोरूम कीमत 94,900 रुपये है।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
