scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटीवी टुडे नेटवर्क के पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटकर 8.78 करोड़ रुपये

टीवी टुडे नेटवर्क के पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटकर 8.78 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत घटकर 8.78 करोड़ रुपये रहा है।

टीवी टुडे नेटवर्क ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 35.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को परिचालन आय 2.1 प्रतिशत बढ़कर 222.75 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 218.15 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में टेलीविजन और अन्य मीडिया परिचालन से कंपनी की आय 218.84 करोड़ रुपये और रेडियो प्रसारण से 3.91 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल खर्च 21.16 प्रतिशत बढ़कर 220.38 करोड़ रुपये हो गया।

जून तिमाही में कंपनी की कुल आय साल भर पहले की तुलना में 1.46 प्रतिशत घटकर 232.40 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments